Friday, 18 October 2013

Post dinner talk in Kirori Mal College Hostel

17th October 2013
किरोड़ी  मल  कॉलेज के हॉस्टल यूनियन द्वारा आयोजित  "पर्यावरण एवम जीवन " पर post dinner talk में Prof. Kaushal Kumar Sharma जो की Associate  Prof. Department of Geography, Kirori Mal College, ने वार्डन Shyam Kumar की मौजूदगी में पर्यावरणन एवं मानव के बीच संतुलन कायम करने पर जोर दिया। बढ़ती सामाजिक,आर्थिक विषमता एवं प्राकृतिक आपदाओं के अंतहीन सिलसिला का सामना करने के लिए पर्यावरणीय मानको  को ध्यान में रखना होगा। कौशल कुमार शर्मा ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार की कमी एवं आधारभूत संरचना के आभाव के कारण तीव्र गति से शहरों की ओर लोगों का पलायन बढ़ा  है जिसने अनेक तरह की समस्याओं को उत्पन्न किया जिसका सामना करने के लिए ग्रामीण लोगों को आत्मनिर्भर बनाना होगा।  उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में कौशल कुमार शर्मा एवं उनकी टीम ने कृषि ,आधुनिक शिक्षा , महिला शश्क्तिकरण , श्वास्थ्य, एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बना कर एक आदर्श गाँव का मॉडल पेश किया। छात्रों को इस विकास से सबंधित documentary  दिखा कर उन्हें पर्यावण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।  इनका मानना था की गाँव की जरूरतों को पूरा कर ही मानवीय विकाश एवं पर्यावरणीय संतुलन को भी बनाये रखा जा सकता है।

वार्डन श्याम कुमार ने कौशल जी का धन्यवाद् ज्ञापन करते हुए कहा की हमें अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण की रक्षा करना हमारे लिए बेहद जरुरी है , पर्यावरण और सामाजिक जीवन के बीच संतुलन होना चाहिए।

छात्रावास अध्यक्ष दुर्गाशंकर कुमार ने कहा की यूनियन आगे भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा साथ ही आगे पयावरण सबंधी मुद्दों के लिए साथ मिलकर काम करना होगा।
                                                                  Reported By: Simant Shankar Bharti & Pankaj Kumar" Pankaj"





3 comments:

  1. bahut achha seminar tha.....
    !!

    ReplyDelete
  2. it is very nice for our daily life..................

    ReplyDelete
  3. i also believe in save our life $ environment.

    ReplyDelete